नेपाल ने भारत से अपने राजदूत को वापस बुलाया

Last Updated 22 Sep 2021 05:07:58 PM IST

नेपाल की शेर बहादुर देउबा सरकार ने मंगलवार को पूर्व में के.पी शर्मा ओली सरकरा द्वारा नियुक्त 12 राजदूतों सहित भारत के राजदूत नीलांबर आचार्य को वापस बुलाने का फैसला किया है।


शेर बहादुर देउबा

मंगलवार शाम को कैबिनेट की बैठक में नेपाल ने भारत, चीन, अमेरिका, ब्रिटेन और अन्य के 12 राजदूतों को वापस बुलाने का फैसला किया गया।

ओली ने पूर्व मंत्री आचार्य को नई दिल्ली में नेपाल का राजदूत नियुक्त किया था।

कानून, न्याय और संसदीय मामलों के मंत्री ज्ञानेंद्र बहादुर कार्की ने कहा कि राजनयिक सेवा से नियुक्त बाकी राजदूत अपनी नौकरी जारी रखेंगे।

ऐसा कहा जा रहा है कि जिन राजदूतों को मंगलवार को वापस बुलाया गया है, उन्हें वापसी के लिए तीन सप्ताह से एक महीने का समय दिया गया था।



यह कहा जा रहा है कि खाली पड़े 23 देशों में राजदूतों की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। 11 देशों में राजदूत के पद पहले से ही लंबे समय से खाली पड़े थे।

आईएएनएस
काठमांडू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment