तालिबान ने 31 अगस्त की समयसीमा को आगे बढ़ाने पर दी चेतावनी

Last Updated 23 Aug 2021 08:25:46 PM IST

तालिबान मौजूदा निकासी मिशन (विदेशी सेना की वापसी) के लिए 31 अगस्त की समयसीमा को आगे नहीं बढ़ाएगा।


तालिबान ने 31 अगस्त की समयसीमा को आगे बढ़ाने पर दी चेतावनी

तालिबान के प्रवक्ता, मुहम्मद सुहैल शाहीन ने बीबीसी को बताया कि ब्रिटेन 31 अगस्त से आगे अंतर्राष्ट्रीय निकासी के लिए समय सीमा बढ़ाने पर दबाव डालेगा।

शाहीन ने कहा, "विदेशी बलों को पहले घोषित की गई समय सीमा पर कायम रहना चाहिए। अन्यथा, यह एक स्पष्ट उल्लंघन है।"

प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह के कदम पर तालिबान की प्रतिक्रिया समूह के नेतृत्व के लिए एक निर्णय होगा।

तालिबान शासन के तहत अपने जीवन के डर का हवाला देते हुए, हजारों अफगान महीने के अंत की समय सीमा से पहले देश से भागने की कोशिश कर रहे हैं।



यह स्पष्ट नहीं है कि अंतरराष्ट्रीय बलों के जाने और हवाईअड्डे पर नियंत्रण समाप्त करने के बाद देश के अंदर और बाहर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति दी जाएगी या नहीं।

आईएएनएस
काबुल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment