न्यूजीलैंड ने 12 से 15 साल के बच्चों को कोविड-19 रोधी टीका लगाने की मंजूरी दी
न्यूजीलैंड अब 12 से 15 वर्ष की आयु के बच्चों को कोरोना वायरस रोधी टीका लगाने की अनुमति देगा। पहले 16 और उससे अधिक आयु के लोग ही टीका लगवा सकते थे।
(फाइल फोटो) |
तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के मामलों से निपटने के लिए देश में लगाए सख्त लॉकडाउन के बीच सरकार ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की। न्यूजीलैंड में छह महीनों में पहली बार संक्रमण फैला है।
देश की प्रधामनंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने कहा कि संक्रमण के 11 नए मामले आए हैं। उन्होंने बताया कि यह संक्रमण इस महीने की शुरुआत में सिडनी से लौटे एक यात्री से जुड़ा है।
सरकार ने मंगलवार को देशभर में कम से कम तीन दिनों के लिए लॉकडाउन लागू किया था और ऑकलैंड तथा कोरोमंडल में कम से कम सात दिनों के लिए लॉकडाउन लगाया गया। न्यूजीलैंड के स्वास्थ्यकर्मी टीकाकरण अभियान में केवल फाइजर टीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
| Tweet |