जेफ बेजोस आज भरेंगे अंतरिक्ष के लिए उड़ान

Last Updated 20 Jul 2021 03:39:23 PM IST

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एवं ब्लू ओरिजिन और अमेजॉनडॉटकॉम के संस्थापक जेफ बेजोस मंगलवार को अपनी कंपनी के पहले मानवयुक्त और चालक दल से लैस मिशन में अंतरिक्ष तक की उड़ान भरेंगे।


बेजोस की ब्लू ओरिजिन कंपनी का न्यू शेर्फड रॉकेट स्थानीय समयानुसार सुबह 8:00 बजे और भारतीय समयानुसार शाम 06:30 बजे अंतरिक्ष के लिए रवाना होगा, जिसमें चार लोगों का दल सवार होगा। इनमें से बेजोस समेत कोई भी अर्हता प्राप्त अंतरिक्ष यी नहीं है। रॉकेट पश्चिम टेक्सास में एक दूरस्थ स्थान से उड़ान भरेगा।

बेजोस के उड़ान भरने से ठीक नौ दिन पहले एक और अरबपति ब्रिटेन के सर र्रिचड ब्रैनसन अपनी वर्जिन गैलेक्टिक कंपनी के अंतरिक्ष यान यूनिटी की मदद से समताप मंडल के 60 मील ऊपर तक सफल उड़ान भरी।

बेजोस अपने भाई मार्क के अलावा 82 वर्षीय मैरी वालेस फंक के साथ उड़ान भरेंगे जो एक पूर्व परीक्षण पायलट थी। उन्होंने 1960 के दशक में एक अनौपचारिक अंतरिक्ष यी कार्यक्रम में प्रशिक्षण लिया था। चालक दल का चौथा सदस्य एक डच किशोर 18 वर्षीय ओलिवर डेमन है।

फंक अंतरिक्ष तक की उड़ान भरने वाली सबसे उम्रदराज व्यक्ति होंगी और डेमन सबसे छोटे होंगे।

यह ब्लू ओरिजिन के न्यू शेर्पड रॉकेट के लिए पहला क्रू लॉन्च होगा और एक आम चालक दल के साथ पहली बिना पायलट वाली सबऑर्बिटल उड़ान होगी। सफल होने पर इस उड़ान से अंतरिक्ष पर्यटन का एक नया युग शुरू होने की उम्मीद है और इस तरह की उड़ानों के टिकटों की बिक्री सैकड़ों-हजारों डॉलर में होगी।

वार्ता/स्पूतनिक
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment