कनाडा में क्रेन गिरने से कई लोगों की मौत

Last Updated 13 Jul 2021 02:46:29 PM IST

कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में एक क्रेन के गिरने से कई लोगों की मौत हो गई इस हादसे में तीन अन्य घायल हो गए।


कनाडा में क्रेन गिरने से कई लोगों की मौत

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, केलोना शहर में निमार्णाधीन एक ऊंची इमारत से क्रेन सोमवार सुबह करीब 11 बजे बगल की इमारत और एक निजी आवास पर गिर गई।

घटनास्थल से टीवी फुटेज में इमारत और कम से कम एक वाहन को बड़ा नुकसान देखा गया है।

बाकी क्रेन गिरने की आशंका को देखते हुए इमारत के आसपास के 250 फुट के दायरे को खाली कर दिया गया है।

लोगों और संपत्ति के ढहने से होने वाले खतरे के जवाब में शहर ने आपातकाल की स्थानीय स्थिति घोषित कर दी है।

मरने वालों की सही संख्या अभी घोषित नहीं की गई है।

आईएएनएस
ओटावा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment