चीन ने 5 नये उपग्रह लांच किये
Last Updated 04 Jul 2021 02:41:11 PM IST
शनिवार की सुबह चीन ने उत्तरी चीन के शानशी प्रांत स्थित थाईयुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से पांच उपग्रह निर्धारित कक्षा में पहुंचाये।
![]() चीन ने 5 नये उपग्रह लांच किये |
उपग्रह चिलिन-1 01बी ,शिनशीदाई-10 और 3 काओफन 03डी उपग्रह लांग मार्च -2डी रोकेट से प्रक्षेपित किये गये।
यह लांग मार्च रॉकेट की 376वीं उड़ान थी।
| Tweet![]() |