चीन ने ताइवान जलडमरुमध्य से अमेरिकी जहाज के गुजरने पर जताया विरोध

Last Updated 19 May 2021 03:45:26 PM IST

चीन ने बुधवार को कहा कि ताइवान जलडमरूमध्य से गुजरने वाले अमेरिकी नौसेना के विध्वंसक जहाज से वह बहुत चिंतित है।


चीन ने ताइवान जलडमरुमध्य से अमेरिकी जहाज के गुजरने पर जताया विरोध

चीनी सेना के पूर्वी क्षेत्र कमान के प्रवक्ता एवं वायु सेना के वरिष्ठ कर्नल झांग चुनहुई ने इस आशय का विरोध जताया।

इंडो-पैसिफिक कमान ने इससे पहले दिन में कहा कि अमेरिका ने ताइवान जलडमरुमध्य के माध्यम से अल्रे बर्क क्लास गाइडेड मिसाइल विध्वंसक कर्टिस विल्बर को क्षेत्र में मुक्त नेविगेशन के लिए अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने के लिए भेजा है।

झांग ने कहा, ‘‘यूएसएस कर्टिस विल्बर (डीडीजी-54) 18 मई को ताइवान जलडमरूमध्य से गुजरा और इसे सार्वजनिक रूप से प्रचारित किया।

चीन इसका कड़ा विरोध करता है।’’ उनके अनुसार अमेरिका ने क्षेत्रीय स्थिति को अस्थिर करने वाले स्वतंत्र ताइवान के विचार का समर्थन करने वालों को ‘गलत संकेत’ भेजा।’’

चीन ने बार-बार कहा कि अमेरिका और बीजिंग के बीच द्विपक्षीय संबंधों में ताइवान का मुद्दा सबसे संवेदनशील है।

चीन ताइवान को एक विद्रोही प्रांत मानता है और जब भी अमेरिकी युद्धपोत जलडमरूमध्य से गुजरते हैं तो इसका नियमित विरोध होता है।

स्पूतनिक
बीजिंग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment