म्यांमार के करेन गुरिल्लाओं ने एक सैन्य अड्डे पर कब्जा करने का दावा किया

Last Updated 27 Apr 2021 04:29:16 PM IST

म्यांमार के जातीय करेन गुरिल्लाओं ने कहा कि उन्होंने मंगलवार को सेना के एक अड्डे पर कब्जा कर लिया।


म्यांमार के करेन गुरिल्लाओं ने एक सैन्य अड्डे पर कब्जा करने का दावा किया

माना जा रहा है कि इस खबर से उन लोगों का हौसला बढेगा जो फरवरी में सेना द्वारा देश की असैनिक सरकार का तख्ता पलटने का विरोध कर रहे हैं।

म्यांमार की केंद्र सरकार से अधिक स्वायत्तता की मांग करने वाले अल्पसंख्यकों के मुख्य राजनीतिक समूह करेन नेशनल यूनियन (केएनयू) के एक प्रवक्ता ने कहा कि समूह की सशस्त्र इकाई ने सुबह पांच बजे सैन्य अड्डे पर हमला किया और उसे जला दिया।

केएनयू के विदेशी मामलों के प्रमुख पदोह साव ताव नी ने एक संदेश में कहा कि इस घटना में हताहत हुए लोगों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। म्यांमार की सैन्य सरकार ने अभी तक इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की है।

केएनयू का थाईलैंड के साथ लगी सीमा के पास पूर्वी म्यांमार में एक हिस्से पर नियंत्रण है। यह समूह आन सान सू ची की निर्वाचित सरकार को अपदस्थ करने वाली सेना के खिलाफ चल रहे आंदोलन का एक करीबी सहयोगी है।

थाईलैंड की ओर से सीमावर्ती इलाके की ली गयी तस्वीरों में आग की लपटें उठती दिख रही हैं। इसके अलावा वहां से भारी गोलाबारी की भी आवाजें आ रही हैं।

एपी
बैंकाक


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment