Coronavirus: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ली एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की पहली खुराक

Last Updated 20 Mar 2021 03:32:23 PM IST

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की पहली खुराक दे दी गई है।


बोरिस जॉनसन ने ली एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की पहली खुराक

उन्हें पिछले साल कोविड-19 के कुछ गंभीर लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

शुक्रवार की शाम को उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा, "मैंने अभी-अभी ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की अपनी पहली खुराक ली है। सभी असाधारण वैज्ञानिकों, नेशनल हेल्थ सर्विस के कर्मियों और स्वयंसेवकों को धन्यवाद, जिनके चलते यह संभव हो पाया है।"



उन्होंने आगे लिखा, "इस खुराक की मदद से हम उस पुरानी जिंदगी में वापस जा सकते हैं जिसकी हमें काफी ज्यादा याद आती है। अपना टीकाकरण कराएं।"

प्रधानमंत्री ने अपने टीकाकरण की एक तस्वीर भी साझा की है।

डीपीए न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, 56 वर्षीय जॉनसन लोगों को यह आश्वासन देना चाह रहे हैं कि एस्ट्राजेनेका वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और इसका उपयोग किया जा सकता है, क्योंकि अभी हाल में यूरोप सहित दुनिया के कुछ अन्य देशों में खून में थक्का जमने की शिकायत आने के बाद इसके उपयोग पर रोक लगा दी गई।
 

आईएएनएस
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment