अमेरिका में अवैध प्रवासियों को नागरिकता प्रदान करने के लिए बिल पारित
Last Updated 19 Mar 2021 12:00:07 PM IST
अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव ने एक ऐसा बिल पारित किया है जिसके मुताबिक बचपन से अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे प्रवासी लोगों के लिए नागरिकता हासिल करना आसान हो जायेगा।
|
हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव ने गुरुवार को अमेरिकन ड्रीम एंड प्रोमिस एक्ट को 228-197 मतों के अंतर से पारित कर दिया और उसे सीनेट के विचार के लिए भेज दिया गया है।
इस बिल से ऐसे लोगों के लिए भी नागरिकता हासिल करना आसान हो जायेगा जिन्हें कानूनी निगरानी में रहना होता है और उन्हें वापस उनके देश भेजने की बात भी चलती रहती है।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बिल का समर्थन करते हुए कहा है कि वह चाहते हैं कि कांग्रेस इस बिल को पारित कर दे जिससे करीब 1.1 करोड़ प्रवासियों को देश की नागरिकता मिलने का रास्ता साफ हो जायेगा।
| Tweet |