पाकिस्तान के PM इमरान खान कोरोना पॉजिटिव, 2 दिन पहले लगवाई थी चीन की वैक्सीन
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने दो दिन पहले ही चीन की सिनोफार्म कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी।
पाक प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना पॉजिटिव (File photo) |
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाओं, विनियमन और समन्वय पर प्रधान मंत्री के विशेष सहायक फैसल सुल्तान ने शनिवार को इसकी पुष्टि की।
सुल्तान ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री इमरान खान की कोविड-19 परीक्षण रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है और खान ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है।”
PM Imran Khan has tested positive for Covid-19 and is self isolating at home
— Faisal Sultan (@fslsltn) March 20, 2021
गौरतलब है कि इमरान खान ने 18 मार्च को चीन की कोरोना वैक्सीन ली थी। वैक्सीन लेने के महज 48 घंटे बा खान की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी।
पाकिस्तान कोविड-19 महामारी के खिलाफ चीनी टीका, सिनोफर्म का उपयोग कर रहा है। हाल ही में चीन से पाकिस्तान को 5लाख खुराक का एक बैच प्राप्त हुआ था।
वर्तमान में वरिष्ठ नागरिकों के लिए पाकिस्तान में टीकाकरण अभियान चल रहा है।
| Tweet |