मध्य यूनान में 6.2 तीव्रता का भूकंप
Last Updated 03 Mar 2021 05:05:49 PM IST
मध्य यूनान में बुधवार को 6.2 तीव्रता वाले भूकंप का झटका महसूस किए गए। इस दौरान किसी के हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है।
![]() यूनान में 6.2 तीव्रता का भूकंप |
यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंपीय केंद्र के अनुसार, बुधवार को दोपहर सवा बारह बजे (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर) के तत्काल बाद आए इस भूकंप का केंद्र लारिसा शहर के पश्चिम-उत्तर पश्चिम में 22 किलोमीटर दूरी पर था।
भूकंप के झटके पड़ोसी उत्तर मैसेडोनिया, कोसोवो और मोंटेनेग्रो की राजधानियों में भी महसूस किए गए।
इसके पश्चात भूकंप बाद के कई झटके महसूस किए गए।
| Tweet![]() |