जापान में 7.3 तीव्रता का भूकंप, कम से कम 100 लोग घायल

Last Updated 15 Feb 2021 12:00:32 AM IST

पूर्वोत्तर जापान में शनिवार देर रात फुकुशिमा प्रान्त में 7.3 तीव्रता के भूकंप के साथ कम से कम 100 लोग घायल हो गए।


जापान में 7.3 तीव्रता का भूकंप, कम से कम 100 लोग घायल

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने कहा कि भूकंप को 7.1 की तीव्रता के साथ मापा गया और बाद में इसे संशोधित कर 7.3 कर दिया गया।

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, मियागी और फुकुशिमा प्रान्त में कम से कम 100 लोग घायल हो गए।

जेएमए के अनुसार, रात करीब 11.08 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए और इसका केंद्र 60 किमी की गहराई पर था। हालांकि, अभी तक सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।

मुख्य कैबिनेट सचिव कट्सुनोबु काटो ने कहा कि मजबूत भूकंप के बाद लगभग 9,50,000 घरों में बिजली ठप पड़ गयी है।



भूकंप के बाद, जापानी सरकार ने प्रधानमंत्री कार्यालय में एक टास्क फोर्स का गठन किया है। जापानी प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने सरकार को निर्देश दिया कि वह भूकंप से होने वाले नुकसान का जल्द से जल्द सर्वेक्षण करे, आवश्यक क्षेत्रों में बचाव के प्रयास करे और जनता तक जल्द से जल्द सूचना पहुंचाएं।

आईएएनएस
बीजिंग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment