संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने लगवाई कोरोना की वैक्सीन
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लगवा ली है।
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस |
गुटेरेस ने गुरुवार देर रात ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने टि्वटर पर लिखा, “ आज कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लेने के बाद मैं बेहद भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं और इसके लिए सभी का आभार प्रकट करता हूं।”
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि सभी को मिलकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि विश्व के प्रत्येक व्यक्ति के लिए कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध हो।
उन्होंने कहा, “ महामारी के इस दौर में हम में से कोई सुरक्षित नहीं है जब तक कि सभी सुरक्षित नहीं हो जाते।
I was fortunate and grateful to get the first dose of my #COVID19 vaccine today.
— António Guterres (@antonioguterres) January 28, 2021
We must get to work to make sure the vaccine is available to everyone, everywhere.
With this pandemic, none of us are safe until all of us are safe.
✌ for #Vaccinated pic.twitter.com/OpCVJloY7W
”
| Tweet |