संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने लगवाई कोरोना की वैक्सीन

Last Updated 29 Jan 2021 09:07:15 AM IST

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लगवा ली है।


संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस

गुटेरेस ने गुरुवार देर रात ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।

उन्होंने टि्वटर पर लिखा, “ आज कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लेने के बाद मैं बेहद भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं और इसके लिए सभी का आभार प्रकट करता हूं।”

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि सभी को मिलकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि विश्व के प्रत्येक व्यक्ति के लिए कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध हो।

उन्होंने कहा, “ महामारी के इस दौर में हम में से कोई सुरक्षित नहीं है जब तक कि सभी सुरक्षित नहीं हो जाते।


 

वार्ता
संयुक्त राष्ट्र


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment