ताईवान हमारा अभिन्न हिस्सा : चीन
चीनी प्रतिरक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वू छ्येन ने 28 जनवरी को आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि ताईवान जलडमरूमध्य क्षेत्र में चीनी जन मुक्ति सेना की सैन्य कार्रवाई वर्तमान सुरक्षा स्थिति को लेकर राष्ट्रीय प्रभुसत्ता की रक्षा करने में की जाने वाली जरूरी कार्रवाई है।
चीनी प्रतिरक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वू छ्येन |
यह बाहरी शक्तियों के चीन के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप और ताईवान की स्वाधीनता संबंधी उत्तेजना का गंभीर जवाब है। वू छ्येन ने कहा कि राष्ट्रीय पुनरुत्थान और राष्ट्रीय एकता आम रुझान और नागरिकों की इच्छा है। ताईवान की स्वाधीनता का मतलब है युद्ध।
ताईवान चीन की प्रादेशिक भूमि का एक अभिन्न भाग रहा है। ताईवान का मामला चीन का अंदरूनी मामला है, जिसमें बाहरी ताकतों को हस्तक्षेप करने की इजाजत नहीं है। चीनी जन मुक्ति सेना राष्ट्रीय प्रभुसत्ता और प्रादेशिक अखंडता की रक्षा करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी।
| Tweet |