ताईवान हमारा अभिन्न हिस्सा : चीन

Last Updated 29 Jan 2021 03:19:48 AM IST

चीनी प्रतिरक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वू छ्येन ने 28 जनवरी को आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि ताईवान जलडमरूमध्य क्षेत्र में चीनी जन मुक्ति सेना की सैन्य कार्रवाई वर्तमान सुरक्षा स्थिति को लेकर राष्ट्रीय प्रभुसत्ता की रक्षा करने में की जाने वाली जरूरी कार्रवाई है।


चीनी प्रतिरक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वू छ्येन

यह बाहरी शक्तियों के चीन के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप और ताईवान की स्वाधीनता संबंधी उत्तेजना का गंभीर जवाब है। वू छ्येन ने कहा कि राष्ट्रीय पुनरुत्थान और राष्ट्रीय एकता आम रुझान और नागरिकों की इच्छा है। ताईवान की स्वाधीनता का मतलब है युद्ध।



ताईवान चीन की प्रादेशिक भूमि का एक अभिन्न भाग रहा है। ताईवान का मामला चीन का अंदरूनी मामला है, जिसमें बाहरी ताकतों को हस्तक्षेप करने की इजाजत नहीं है। चीनी जन मुक्ति सेना राष्ट्रीय प्रभुसत्ता और प्रादेशिक अखंडता की रक्षा करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी।

आईएएनएस
Taiwan is our integral part said China


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment