ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों पर स्पेन ने लगाए प्रतिबंध

Last Updated 03 Jan 2021 06:53:21 AM IST

स्पेन ने शुक्रवार को ब्रिटेन से हवाई मार्ग और समुद्र के रास्ते आने वाले यात्रियों के प्रवेश को 19 जनवरी तक के लिए प्रतिबंधित कर दिया है।


ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों पर स्पेन ने लगाए प्रतिबंध

प्रवेश प्रतिबंध की घोषणा की जानकारी आधिकारिक स्टेट गजट में दी गई है। हालांकि इस दौरान स्पेनिश नागरिकों और स्पेन में कानूनी तौर पर रहने वाले लोगों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार गजट में कहा गया है, ‘सार्स-कोव-2 के नए वैरिएंट के दायरे को लेकर अनिश्चितता के चलते यूनाइटेड किंगडम में महामारी की स्थिति के विकास को लेकर अधिक जानकारी की जरूरत होगी।

ब्रिटेन में सबसे पहले सामने आए कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को 70 फीसद तक अधिक संक्रामक बताया गया है।

इसके चलते 22 दिसम्बर से ही स्पेन ने ट्विटर पर एक रिलीज जारी करके स्पेन के नागरिकों या स्पेन में कानूनी तौर पर रहने वाले निवासियों को छोड़कर ब्रिटेन के सभी नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था।

आईएएनएस
मैड्रिड


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment