UNGA के अध्यक्ष की अपील, सभी के लिए सुलभ हो कोविड वैक्सीन

Last Updated 21 Dec 2020 10:57:17 AM IST

संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 75वें सत्र के अध्यक्ष वोल्कन बोजकिर ने रविवार को अपील की कि कोविड-19 टीके सभी लोगों के लिए सुलभ हों।


यूएनजीए के अध्यक्ष वोल्कन बोजकिर (फाइल फोटो)

अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस के मौके पर अपने वीडियो संदेश में उन्होंने कहा, "अब हमें पहले से ज्यादा एक साथ काम करना चाहिए क्योंकि हम सबकी आशाएं कोविड-19 वैक्सीन के लिए है। हमें केवल लाभ के आधार पर या राष्ट्र को लेकर संकीर्ण चिंताओं के आधार पर फैसले नहीं करने चाहिए बल्कि हमें करुणा और सहयोग की भावना का विस्तार करना चाहिए। वैक्सीन सभी देशों में उचित और समान रूप से सभी के लिए होने चाहिए।"

उन्होंने अप्रैल महीने में न्यूयॉर्क समेत दुनिया के कई शहरों में कोविड-19 महामारी के दौरान काम कर रहे लाखों वर्कर्स के सम्मान में बालकनी में खड़े होकर जय-जयकार करने के समय को भी याद किया।

उन्होंने कहा, "इटली में बालकनियों में खड़े होकर म्यूजिक परफॉर्मेंस देने की खबरें आईं। विश्व प्रसिद्ध एंड्रिया बोसेली ने एक खाली चर्च में परफॉर्मेंस किया, जिसे लाखों लोगों ने ऑनलाइन देखा। ऐसे दृश्य दुनियाभर में नजर आए क्योंकि मानव जाति जिस तरह एक साथ आई वैसा पहले कभी नहीं हुआ था। साझा दु:ख, हताशा, चिंता और आशा की भावना एक देश से दूसरे देश में, एक समुदाय से दूसरे समुदाय में फैल गई। एक आम चुनौती के खिलाफ पूरी मानवता एकजुट हो गई।"

उन्होंने जोर देकर कहा, "हमें उसी मानव एकता की भावना की आवश्यकता है, जो हमने पहले दिखाई।"

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यूएनजीए अध्यक्ष ने कहा कि कोविड-19 महामारी पर अभी तक विजय नहीं मिली है। लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं और आर्थिक तौर पर आया असर अरबों लोगों को प्रभावित कर रहे हैं। हम अपने अस्तित्व के सबसे चुनौतीपूर्ण वर्षों में से एक के दौरान मानव एकता दिवस मना रहे हैं। आइए हम एक वैश्विक समुदाय, एक मानवता की भावना को एक साथ मिलकर बनाए रखें।"

20 दिसंबर को मनाया जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस संयुक्त राष्ट्र का एक अंतर्राष्ट्रीय वार्षिक एकता दिवस है। इसका मुख्य लक्ष्य इससे जुड़े देशों की गरीबी को कम करने के लिए काम करना है।
 

आईएएनएस
संयुक्त राष्ट्र


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment