बाइडन और हैरिस टाइम्स पर्सन ऑफ द ईयर चुने गए

Last Updated 12 Dec 2020 12:06:52 AM IST

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति के पद के लिए चुनी गईं कमला हैरिस को टाइम मैगजीन ने इस साल के पर्सन ऑफ द ईयर के तौर पर चुना है।


अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस

पत्रिका (टाइम मैगजीन) ने राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति के पद के लिए चुनी गईं कमला हैरिस को गुरुवार देर रात को अपने ट्विटर पेज पर इस साल के पर्सन ऑफ द ईयर के तौर पर चुनने का ऐलान किया है। और उन्हें यह खिताब अमेरिकी परिदृश्य को बदलने के चलते दिया गया है।

द हिल न्यूज आउटलेट ने एक रिपोर्ट में कहा है कि बाइडन और हैरिस अमेरिका के इतिहास में राष्ट्रपति पद के सबसे विवादास्पद दौड़ में शामिल रहे, जिसमें कोरोनावायरस महामारी के दौर में मतदाताओं की भारी भीड़ देखने को मिली। इससे देशभर में हलचल का माहौल पैदा हो गया था।

कुक पॉलिटिकल के आंकड़ों की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व उपराष्ट्रपति ने इस लोकप्रिय चुनाव में 51.3 प्रतिशत मतदान हासिल किया। उन्होंने 8.12 करोड़ मतदान हासिल किए, जबकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 7.42 करोड़ वोट मिले थे।

टाइम के प्रमुख संपादक एडवर्ड फेल्सन्थल ने कहा, "अमेरिकी कहानी को बदलने के लिए, यह दिखाने के लिए कि सहानुभूति की ताकत विभाजन की उग्रता से अधिक है, एक पीड़ित दुनिया को ठीक करने का दृष्टिकोण साझा करने के लिए जो बाइडन और कमला हैरिस टाइम के 2020 पर्सन ऑफ द ईयर चुने गए हैं।"

आईएएनएस
वॉशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment