कोरोना वायरस ब्रीफिंग फिर से शुरू करेंगे डोनाल्ड ट्रम्प

Last Updated 21 Jul 2020 02:52:34 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह नियमित कोरोनो वायरस ब्रीफिंग को मंगलवार से फिर से शुरू करेंगे।


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

द हिल न्यूज वेबसाइट के अनुसार, सोमवार को ओवल कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए ट्रम्प ने कहा कि वह मंगलवार शाम पांच बजे ब्रीफिंग करेंगे।

राष्ट्रपति ने कहा, "मुझे लगता है कि इस तरीके से हम जनता तक बात अच्छी तरह से पहुंचा सकते हैं कि हम वैक्सीन जैसे मामले में कहां तक पहुंचे हैं।"

मार्च और अप्रैल में ट्रम्प व्हाइट हाउस से दैनिक ब्रीफिंग देते थे जहां वह कोरोना वायरस से जुड़ी अपडेट साझा करते थे।

द हिल न्यूज रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रम्प ने अप्रैल अंत में अचानक ब्रीफिंग बंद कर दी थी।

उपराष्ट्रपति माइक पेंस और व्हाइट हाउस के कोरोना वायरस टास्क फोर्स के सदस्यों ने पिछले महीने में कुछ बार महामारी पर ब्रीफिंग दी थी।

आईएएनएस
वॉशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment