मोदी के विमान को अपने हवाई क्षेत्र से नहीं जाने देगा पाक : कुरैशी
पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जर्मनी दौरे के लिए उनके विमान के अपने हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने की इजाजत देने से इनकार कर दिया है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (file photo) |
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बुधवार को कहा कि सरकार ने जम्मू-कश्मीर की स्थिति को देखते हुए मोदी के जर्मनी दौरे के लिए उनके विमान का अपने हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं करने देने का फैसला लिया है।
उन्होंने कहा, भारत ने आग्रह किया था कि मोदी हमारे हवाई क्षेत्र के रास्ते जर्मनी जाना चाहते हैं। इसके लिए 20 सितम्बर को जर्मनी जाने और 28 सितम्बर को वहां से लौटने के लिए हमारे हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करना चाहते हैं।
जम्मू-कश्मीर की स्थिति और भारत के उस क्षेत्र के लोगों के अधिकारों का हनन करने के कारण हमने मोदी के विमान के लिए अपने हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं करने देने का फैसला लिया है।
इससे पहले पाकिस्तान ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के विमान के लिए भी अपने हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने की इजाजत देने से मना कर दिया था। उल्लेखनीय है कि अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है।
| Tweet |