भारत, रूस को गांधी-टॉलस्टॉय की दोस्ती से प्रेरणा लेनी चाहिए : मोदी

Last Updated 06 Sep 2019 06:56:21 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि रूसी लेखक-दार्शनिक लियो टॉलस्टॉय और महात्मा गांधी ने एक-दूसरे पर ‘अमिट छाप’ छोड़ी तथा उन्होंने दोनों देशों से अपील की कि वे उनसे प्रेरणा लेकर अपने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाएं।


व्लादिवोस्तोक में बृहस्पतिवार को पाचवें ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम की बैठक से इतर एक कार्यक्रम में एक-दूसरे से हाथ मिलाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन।

पूर्वी आर्थिक मंच की यहां पांचवीं बैठक के पूर्ण सत्र में मोदी ने कहा, भारत और रूस एक-दूसरे के विकास में बड़े हिस्सेदार बनें। मोदी ने कहा, इस साल पूरी दुनिया महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रही है। टॉलस्टॉय और गांधी ने एक-दूसरे पर अमिट छाप छोड़ी।

भारत और रूस उनसे प्रेरणा लेकर अपने संबंधों को और सार्थक बनाए। दोनों देश एक-दूसरे के विकास में बड़े हिस्सेदार बनें।

उन्होंने कहा, भारत और रूस को अपने साझा क्षेत्र तथा दुनिया के स्थायी एवं सुरक्षित भविष्य की ओर संयुक्त रूप से काम करना चाहिए। उन्होंने कहा, यह हमारी साझेदारी की एक नयी शुरुआत होगी। गांधी रूसी लेखक-दार्शनिक टॉलस्टॉय से काफी प्रेरित और प्रभावित थे।

हालांकि, अपने जीवन में वे दोनों कभी एक-दूसरे से व्यक्तिगत तौर पर नहीं मिले लेकिन पत्रों के जरिए उनके बीच एक अनोखा रिश्ता था और वे विचारों का आदान-प्रदान करते थे।

भाषा
व्लादिवोस्तोक


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment