बालाकोट में कोई नुकसान नहीं हुआ : पाकिस्तान की सेना

Last Updated 30 Apr 2019 05:34:11 AM IST

पाकिस्तान की सेना ने सोमवार को एक बार फिर दावा किया कि भारत द्वारा किए गए बालाकोट एयर स्ट्राइक में कोई क्षति नहीं हुई और जोर देकर कहा कि अगर भारतीय पत्रकार सच देखना चाहते हैं तो उन्हें वहां ले जाया जाएगा।


बालाकोट एयर स्ट्राइक

रावलपिंडी में मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने आरोप लगाया कि भारत लगातार झूठ बोल रहा है और पाकिस्तान उन झूठ पर प्रतिक्रिया नहीं देता।

उन्होंने कहा, पिछले दो महीने से भारत झूठ बोलते जा रहा है। जिम्मेदार मुल्क होने के नाते हमने उनकी झूठ पर प्रतिक्रिया नहीं दी। ‘जिओ न्यूज’ ने गफूर के हवाले से कहा है, सच यह है कि पुलवामा में एक घटना हुई थी।

पुलवामा में पुलिस पर हमले पहले भी हुए हैं। बालाकोट में हमारे यहां कोई क्षति नहीं हुई। हम स्थानीय और विदेशी मीडिया को वहां (सच) दिखाने ले गए। अगर भारतीय मीडिया सच देखने बालाकोट जाना चाहता है तो हम उन्हें भी ले जाएंगे।

गफूर ने कहा, पाकिस्तान भारतीय विमानों को गिराने वाले अपने पायलटों को सम्मानित करने के लिए उपयुक्त समय का इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा, भारत ने नहीं बताया कि पाकिस्तान के जवाबी हमले में क्या हुआ।

भाषा
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment