बालाकोट में कोई नुकसान नहीं हुआ : पाकिस्तान की सेना
पाकिस्तान की सेना ने सोमवार को एक बार फिर दावा किया कि भारत द्वारा किए गए बालाकोट एयर स्ट्राइक में कोई क्षति नहीं हुई और जोर देकर कहा कि अगर भारतीय पत्रकार सच देखना चाहते हैं तो उन्हें वहां ले जाया जाएगा।
बालाकोट एयर स्ट्राइक |
रावलपिंडी में मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने आरोप लगाया कि भारत लगातार झूठ बोल रहा है और पाकिस्तान उन झूठ पर प्रतिक्रिया नहीं देता।
उन्होंने कहा, पिछले दो महीने से भारत झूठ बोलते जा रहा है। जिम्मेदार मुल्क होने के नाते हमने उनकी झूठ पर प्रतिक्रिया नहीं दी। ‘जिओ न्यूज’ ने गफूर के हवाले से कहा है, सच यह है कि पुलवामा में एक घटना हुई थी।
पुलवामा में पुलिस पर हमले पहले भी हुए हैं। बालाकोट में हमारे यहां कोई क्षति नहीं हुई। हम स्थानीय और विदेशी मीडिया को वहां (सच) दिखाने ले गए। अगर भारतीय मीडिया सच देखने बालाकोट जाना चाहता है तो हम उन्हें भी ले जाएंगे।
गफूर ने कहा, पाकिस्तान भारतीय विमानों को गिराने वाले अपने पायलटों को सम्मानित करने के लिए उपयुक्त समय का इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा, भारत ने नहीं बताया कि पाकिस्तान के जवाबी हमले में क्या हुआ।
| Tweet |