भारत से तनाव घटाने के लिए अमेरिका से मदद मांगी
पाकिस्तान ने भारत के साथ बातचीत बहाल करने तथा तनाव कम करने में अमेरिका से महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का अनुरोध किया है।
पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी (file photo) |
पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अमेरिका के विदेशमंत्री माइक पोम्पिओ के साथ मंगलवार को फोन पर बातचीत के दौरान इस आशय का अनुरोध किया। विदेश कार्यालय ने बुधवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। पिछले 14 फरवरी को पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के फिदायीन हमले में 44 जवानों के शहीद होने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया था।
कुरैशी ने पोम्पिओ को भारतीय वायुसेना के पॉयलट अभिनंदन वर्तमान को वापस भारत को सौंपने समेत पाकिस्तान की ओर से तनाव कम करने के उपायों के बारे में बताया गया। दोनों नेताओं ने क्षेत्र की मौजूदा स्थिति तथा द्विपक्षीय मसलों पर भी विचार-विमर्श किया।
| Tweet |