नेपाल में बारिश और तूफान ने मचाई तबाही, 29 की मौत, 600 घायल

Last Updated 01 Apr 2019 09:53:15 AM IST

नेपाल में कई स्थानों पर शक्तिशाली तूफान आने से कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई और लगभग 600 लोग घायल हो गए हैं।




नेपाल में बारिश-तूफान का कहर, 25 की मौत, 400 घायल

द हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, 29 मृतकों में से 28 बारा जिला से हैं वहीं एक मृतक पारसा जिला का है। रविवार रात दोनों जिलों में तूफान के साथ ओलावृष्टि तथा भारी बारिश हुई।

लोगों की मौत या तो घरों के मलबों में दबने से हुई या विद्युत तारों के संपर्क में आने से हुई।

एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, सबसे ज्यादा घायल बारा जिला के फेटा और भुलाही भाड़वालिया क्षेत्रों से हैं।

पुलिस ने कहा कि तूफान में सैकड़ों घर नष्ट हो गए, कई पेड़, बिजली के खंबे उखड़ गए और लगभग 12 यात्री बस क्षतिग्रस्त हो गए।

राहत और बचाव अभियानों के लिए सुरक्षा एजेंसियों को प्रभावित क्षेत्रों में तैनात कर दिया गया है जिनमें नेपाली सेना की दो बटालियनें, नेपाल पुलिस और नेपाल का सैन्य पुलिस बल शामिल है।

बारा में सोमवार सुबह एक आपात बैठक आयोजित की गई,जिसमें मृतकों के परिजनों को तीन-तीन लाख नेपाली रुपयों के साथ-साथ राहत पैकेज दिए जाने की घोषणा हुई।

पारसा जिला प्रशासन ने सरकार से आपातकाल घोषित करने की मांग की है।

इसी बीच प्रधानमंत्री के पी ओली हालात का जायजा लेने बारा जिला आ सकते हैं।

आईएएनएस
काठमांडू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment