महाराष्ट्र और झारखंड में दोनों जगह हमारी सरकार बनेगी: प्रदीप भंडारी

Last Updated 23 Nov 2024 09:53:53 AM IST

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के नतीजों पर शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं। इस पर भारतीय जनता पार्टी नेता प्रदीप भंडारी ने दोनों राज्यों और सभी उपचुनावों में भाजपा की जीत का दावा किया है।




भारतीय जनता पार्टी नेता प्रदीप भंडारी

उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के तहत महाराष्ट्र, झारखंड और उत्तर प्रदेश, इन तीनों राज्यों में नतीजे हमारे पक्ष में आएंगे।

अगर आप महाराष्ट्र में वोटिंग को देखें, तो 1962 के बाद से महिलाओं का सबसे अधिक मतदान हुआ है, जो हमें यह विश्वास दिलाता है कि महायुति 150 से ज्यादा सीटों के साथ सरकार बनाने जा रही है। झारखंड में, हेमंत सोरेन के तुष्टीकरण और घुसपैठियों के खिलाफ जनता में गुस्सा है, और वहां भी जनता तुष्टीकरण और घुसपैठियों के खिलाफ वोट करेगी, जिसके चलते हमारी सरकार बनेगी।”

उन्होंने आगे कहा, “उत्तर प्रदेश की बात करें, तो इस बार उत्तर प्रदेश का दलित समाज समाजवादी पार्टी के झूठ को बेनकाब करेगा और आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित उत्तर प्रदेश और योगी जी के शासन को समर्थन देगा।

कुल मिलाकर, ये तीनों चुनाव हमारे विकास और सच्चाई के पक्ष में साबित होंगे। राहुल गांधी, जो डिवाइडर इन चीफ हैं, जिन्होंने हरियाणा में भी झूठ फैलाने की कोशिश की, उनकी राजनीति को महाराष्ट्र और झारखंड की जनता नकारेगी, ठीक वैसे ही जैसे हरियाणा की जनता ने नकारा था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास को चुनेगी।”

उन्होंने कहा, “जिस तरह से अभी महाविकास अघाड़ी के लोग कह रहे हैं कि जो लोग छोड़कर जा रहे हैं, उन्हें वापस बुलाया जाए, यह दर्शाता है कि वे महा विनाश की ओर बढ़ रहे हैं। वे अपने लोगों को रिजॉर्ट्स में रख रहे हैं, होटल बुक कर रहे हैं और घबराए हुए हैं। जो घबराता है, वह कभी विश्वास नहीं रखता। हम पूरी तरह से शांत और स्थिर हैं, क्योंकि हमें पता है कि जनता हमारे साथ है।”

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment