भारत और यूएई के बीच पांच समझौतों पर हस्ताक्षर
भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने शनिवार को ऊर्जा, रेलवे, जनसंसाधन और वित्तीय सेवाओें के क्षेत्र में पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किए.
अबुधाबी में अबू धाबी के शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान के साथ नरेन्द्र मोदी. |
विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अबू धाबी के शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान उपस्थित थे और दोनों की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल स्तरीय बातचीत के बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.
शहजादे ने कहा, मोदी की यात्रा दोनों देशों के दीर्घकालिक ऐतिहासिक संबंधों को दर्शाती है और उनकी इस यात्रा से दोनों देशों के बीच पारस्परिक सहयोग और मित्रता बढ़ेगी. नहयान ने एक ट्वीट कर कहा देश के अतिथि, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अबू धाबी पहुंचने पर हमने बड़ी प्रसन्नता के साथ उनका स्वागत किया जिनकी उपस्थिति से दोनों देशों के बीच के दीर्घकालिक संबंधों का पता चलता है.
उनकी इस यात्रा से दोनों देशों के बीच की मित्रता और द्विपक्षीय संबंधों को नया आयाम मिला है और यह यात्रा लंबे समय की हमारे ऐतिहासिक मित्रता और द्विपक्षीय संबंधों का प्रमाण है.
मोदी तीन खाड़ी देशों की या के दूसरे चरण में शनिवार को शाम संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. अबू धाबी प्रेजिडेन्सियल एयरपोर्ट पर उनका रस्मी स्वागत किया गया. मोदी की यात्रा के मद्देनजर संयुक्त अमीरात की बुर्ज खलीफा सहित कई महत्वपूर्ण इमारतों पर तिरंगे के रंगों की रोशनी की व्यवस्था की गई है.
| Tweet |