मोदी फिलिस्तीन के ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट’ से सम्मानित

Last Updated 10 Feb 2018 03:27:04 PM IST

फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने भारत और फिलिस्तीन के बीच संबंधों को बढ़ावा देने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योगदान को देखते हुए आज उन्हें ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन’ सम्मान से सम्मानित किया.


फिलिस्तीन में मोदी को मिला सर्वोच्च सम्मान

दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक के समापन के बाद फिलिस्तीन के राष्ट्रपति अब्बास ने मोदी को ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन’ से सम्मानित किया.

मोदी फिलिस्तीन की आधिकारिक यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं.

‘ग्रैंड कॉलर’ विदेशी गणमान्यों- शाह, राष्ट्राध्यक्षों, शासनाध्यक्षों और समान पद के व्यक्तियों को दिया जाने वाला फिलिस्तीन का सर्वोच्च सम्मान है.

इससे पहले यह सम्मान सऊदी अरब के शाह सलमान, बहरीन के शाह हमाद, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और अन्य को दिया जा चुका है.

प्रशस्ति पत्र में लिखा है, ‘‘यह उनके कुशल नेतृत्व और उनके उत्कृष्ट राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कद को देखते हुए और फिलिस्तीन राष्ट्र और भारतीय गणतंत्र के बीच ऐतिहासिक संबंधों को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों की सराहना और क्षेत्र में शांति बनाये रखने के लिये आजादी और हमारे लोगों के आजादी के हक को उनका समर्थन देने का सम्मान करते हैं.’’

 

 

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment