इंडोनेशिया के कारखाने में विस्फोट, 47 की मौत
इंडोनेशिया में पटाखे के एक कारखाने में आग लगने से करीब दो दर्जन लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए.
इंडोनेशिया के कारखाने में विस्फोट, 47 की मौत (फाइल फोटो) |
इंडोनेशिया में गुरुवार को पटाखों की एक फैक्ट्री में हुए विस्फोट में कम से कम 47 लोगों की मौत हो गई जबकि 46 अन्य घायल हो गए.
जकार्ता में आपदा प्रबंधन एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी डेनी हसन ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ से कहा कि आग लगने का कारण आतिशबाजी के लिए कच्चे माल से भरी मिनी वैन में विस्फोट को बताया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि इस हादसे में मरने वालों की संख्या अब 47 तक पहुंच गई है. घटना सुबह करीब 9 बजे की है और यह फैक्ट्री तांगेरंग इलाके में स्थित है.
एक पुलिस अधिकारी ने पहले कहा था कि शव पूरी तरह से जले हुए हैं और हम फिलहाल दूसरे शवों की तलाश कर रहे हैं.
जकार्ता खोज एवं बचाव कार्यालय के एक बचावकर्मी डोनी प्रतामा ने कहा, "अब हम मौके पर ढूंढ रहे हैं कि यहां कोई और हताहत तो नहीं है."
प्रतामा और जकार्ता के कई दूसरे बचावकर्मियों को स्थानीय अग्निशमन कर्मियों और बचाव दलों की सहायता के लिए मौके पर तैनात किया गया है.
घायलों को पास के ही तांगेरंग शहर के अस्पतालों और जकार्ता के पुलिस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
| Tweet |