ट्रंप की कोरियाई प्रायद्वीप की यात्रा से पहले उत्तर कोरिया का मिसाइल परीक्षण

Last Updated 26 Oct 2017 05:41:22 AM IST

परमाणु हथियारों से संपन्न उत्तर कोरिया ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कोरियाई प्रायद्वीप की अगले माह प्रस्तावित यात्रा से पहले एक नये मिसाइल इंजन का परीक्षण किया है.


किम जोंग उन, उत्तर कोरियाई नेता

अमेरिका के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री ट्रंप अगले माह कोरियाई प्रायद्वीप की यात्रा पर रवाना होने वाले हैं और वह वहां स्थित अपने देश के सबसे बड़े सैन्य अड्डे का निरीक्षण करेंगे.

सूत्रों के अनुसार उत्तर कोरिया ने पिछले सप्ताह हमहांग परीक्षण केन्द्र में गुप्त रूप से ठोस-इंधन वाले नये प्रकार के मिसाइल इंजन का परीक्षण किया है.

इससे बहुत कम समय के नोटिस पर फायर किया जा सकता है.

उत्तर कोरिया के हथियारों के कार्यक्रमों को लेकर उपजे तनाव के बीच उ. कोरिया के इस परीक्षण को उकसावे की बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है.
 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment