जर्मनी में चाकू से हमले में कई घायल
Last Updated 21 Oct 2017 05:54:20 PM IST
जर्मनी के म्यूनिख शहर में शनिवार को चाकू से हमले में कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.
जर्मनी में चाकू से हमले में कई घायल (फाइल फोटो) |
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, घटनास्थल से भागे हमलावर की तलाश की जा रही है.
पुलिस बयान के अनुसार, हमला करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आस-पास के निवासियों को अपने घरों में रहने के लिए कहा गया है.
पुलिस ने बताया कि कोई भी पीड़ित गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि संदिग्ध हमलावर एक 40 वर्षीय व्यक्ति है जो वहां से एक काले साइकिल में भाग निकला.
पुलिस ने बताया कि संदिग्ध ने भूरी पतलून, हरी जैकेट पहनी हुई है और उसके पास एक बैग और चटाई है.
| Tweet |