फिलीपींस में मालवाहक जहाज डूबने से 11 लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
फिलीपींस में मालवाहक जहाज एमवी एमराल्ड के डूबने से चालक दल के 11 भारतीय अब भी लापता हैं.जहाज की तलाश के लिए नौसेना का रेस्क्यू अभियान जारी है.
फिलीपींस में मालवाहक जहाज डूबने से 11 लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी |
नौसेना ने देर रात 12 बजे अपने टोही विमान पी-8 आई को राहत दल के साथ मिशन पर भेजा है.
बता दें कि हॉंगकांग से इंडोनेशिया जा रहा एमवी एमरैल्ड स्टार फिलीपींस के समुद्री तट के पास शुक्रवार को डूब गया था.
जहाज में कुल 26 भारतीय सवार थे जिनमें से 15 लोगों को पास ही से गुज़र रहे जहाज़ डेन्सा कोबा ने बचा लिया था, लेकिन अब भी चालक दल के 11 सदस्य लापता हैं.नौसेना के पी-8 आई एयरक्राफ्ट में राहत और बचाव कार्य की किट्स और 10 लोगों को ले जाने की क्षमता है.
खाने पीने के सामान सहित राहत और बचाव सामग्री को समुद्र में गिराने की सुविधा भी मौजूद है.समुद्री निगरानी के लिए पी-8 आई को बेहतरीन विमान माना जाता है. इसकी मदद से नौसेना हिन्द महासागर में होने वाली गतिविधियों पर नज़र रखती है.
जापान के कोस्टगार्ड ने बताया कि 33 हजार 205 टन का एमराल्ड स्टार एक तूफान की चपेट में आ गया था.इसके बाद जहाज़ ने संकट के सन्देश भी भेजे थे.
एमराल्ड स्टार के मुम्बई निवासी कैप्टेन राजेश नायर भी लापता क्रू मेंबर्स में से हैं, जिनकी पत्नी रश्मि नायर को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पूरी खोजबीन का भरोसा दिलाया है.
वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट करके दुर्घटना के संबंध में जानकारी पाने के लिए नंबर जारी किए हैं.
For information related to the accident of cargo ship 'Emerald Star' off Okinawa with Indians on board, please note the helpline numbers pic.twitter.com/Laluit4iwB
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) October 15, 2017
जानाकारी पाने के लिए विदेश मंत्रालय के कंट्रोल रूम नंबर 0091-11-23012113/ 0091-11-23017905 , 0091-11-23015300 पर कॉल कर सकते हैं या फिर controlroom@mea.gov.in पर संपर्क किया जा सकता है.
इसके साथ ही विदेश मंत्रालय की ओर से घटना में बचाए गए लापता यात्रियों का डेटा भी शेयर किया है.
Updated status regarding the 26 Indian crew members of vessel 'Emerald Star' pic.twitter.com/EBIuyoCzwa
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) October 15, 2017
| Tweet |