फिलीपींस में मालवाहक जहाज डूबने से 11 लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Last Updated 16 Oct 2017 09:56:59 AM IST

फिलीपींस में मालवाहक जहाज एमवी एमराल्ड के डूबने से चालक दल के 11 भारतीय अब भी लापता हैं.जहाज की तलाश के लिए नौसेना का रेस्क्यू अभियान जारी है.


फिलीपींस में मालवाहक जहाज डूबने से 11 लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

नौसेना ने देर रात 12 बजे अपने टोही विमान पी-8 आई को राहत दल के साथ मिशन पर भेजा है.

बता दें कि हॉंगकांग से इंडोनेशिया जा रहा एमवी एमरैल्ड स्टार फिलीपींस के समुद्री तट के पास शुक्रवार को डूब गया था.

जहाज में कुल 26 भारतीय सवार थे जिनमें से 15 लोगों को पास ही से गुज़र रहे जहाज़ डेन्सा कोबा ने बचा लिया था, लेकिन अब भी चालक दल के 11 सदस्य लापता हैं.नौसेना के पी-8 आई एयरक्राफ्ट में राहत और बचाव कार्य की किट्स और 10 लोगों को ले जाने की क्षमता है.

खाने पीने के सामान सहित राहत और बचाव सामग्री को समुद्र में गिराने की सुविधा भी मौजूद है.समुद्री निगरानी के लिए पी-8 आई को बेहतरीन विमान माना जाता है. इसकी मदद से नौसेना हिन्द महासागर में होने वाली गतिविधियों पर नज़र रखती है.

जापान के कोस्टगार्ड ने बताया कि 33 हजार 205 टन का एमराल्ड स्टार एक तूफान की चपेट में आ गया था.इसके बाद जहाज़ ने संकट के सन्देश भी भेजे थे.

एमराल्ड स्टार के मुम्बई निवासी कैप्टेन राजेश नायर भी लापता क्रू मेंबर्स में से हैं, जिनकी पत्नी रश्मि नायर को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पूरी खोजबीन का भरोसा दिलाया है.


वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट करके दुर्घटना के संबंध में जानकारी पाने के लिए नंबर जारी किए हैं.

 

जानाकारी पाने के लिए विदेश मंत्रालय के कंट्रोल रूम नंबर 0091-11-23012113/ 0091-11-23017905 , 0091-11-23015300 पर कॉल कर सकते हैं या फिर  controlroom@mea.gov.in पर संपर्क किया जा सकता है.

इसके साथ ही विदेश मंत्रालय की ओर से घटना में बचाए गए लापता यात्रियों का डेटा भी शेयर किया है.

 

Updated status regarding the 26 Indian crew members of vessel 'Emerald Star' pic.twitter.com/EBIuyoCzwa

नेहा अवस्थी/समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment