आइवरी कोस्ट में विमान दुर्घटना, चार लोगों की मौत
Last Updated 14 Oct 2017 07:29:54 PM IST
आइवरी कोस्ट में आबिदजान के समीप एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी.
आइवरी कोस्ट में विमान दुर्घटना में चार लोगों की मौत (फाइल फोटो) |
सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि अंतानोव विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से छह अन्य के घायल होने की भी आशंका है.
पुलिस के मुताबिक विमान में 10 लोग सवार थे.
फ्रांसीसी सेना के सूत्रों ने बताया कि घायलों में फ्रांसीसी नागरिक भी हैं.
पुलिस आयुक्त चार्लेमांग्ने ब्लू ने कहा, विमान उतर नहीं पाया और पानी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अग्निशमन और सुरक्षा बल मौके पर हैं.
| Tweet |