पाकिस्तान में मस्जिद से गिरफ्तार किए गए नौ तालिबान आतंकवादी

Last Updated 26 Sep 2014 09:40:24 PM IST

सुरक्षा बलों ने इस्लामाबाद में एक मस्जिद में छापामारी कर नौ पाकिस्तानी तालिबान आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है.


मस्जिद से गिरफ्तार किए गए नौ तालिबान आतंकवादी (फाइल)

ये आतंकवादी सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों पर हमले की योजना बना रहे थे.
   
पुलिस ने कहा कि प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकवादी छिपने के लिए मस्जिद का इस्तेमाल कर रहे थे. वे खैबर-पख्तूनख्वा के स्वात जिले और बाजौर कबायली इलाके से आकर इस्लामाबाद में रह रहे थे ताकि सेना और अन्य सुरक्षा बलों के अधिकारियों को निशाना बनाया जा सके.
   
सुरक्षा बलों ने राजधानी के सेक्टर जी-10 में आतंकवादियों की मौजूदगी की बाबत मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की.
   
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें पूछताछ के लिए एक सुरक्षा प्रतिष्ठान में ले जाया गया है.
   
इस्लामाबाद में संघीय सरकार और कूटनीतिक समुदाय से जुड़े दफ्तर हैं और उत्तर वजीरिस्तान में 15 जून से शुरू किए गए सैन्य अभियान के मद्देनजर यहां की सुरक्षा चिंता का विषय बन गई है.
   
पिछले मार्च महीने में स्थानीय एफ-8 इलाके में एक अदालत परिसर में हुए आतंकवादी हमले में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सहित कम से कम 11 लोग मारे गए थे और 29 अन्य जख्मी हो गए थे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment