1,400 साल पुराना जैतून का पेड़ मिशेल ओबामा को समर्पित
इटली ने अपने 1,400 साल पुराने जैतून के एक पेड़ का नाम प्रथम अमेरिकी महिला मिशेल ओबामा पर रखा है.
|
अमेरिका में स्वस्थ खानपान के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने की अमेरिकी प्रथम महिला मिशेल ओबामा की प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए इटली ने अपने 1,400 साल पुराने जैतून के एक पेड़ का नाम मिशेल पर रखा है.
सातवीं शताब्दी के ‘‘द क्वीन’’ को मिशेल को समर्पित किया गया है. मिशेल ने स्वस्थ जीवन शैली और स्वस्थ खानपान को बढ़ावा देने के लिए ‘‘लेट्स मूव’’ अभियान के माध्यम से बहुत प्रयास किए हैं. स्वस्थ खानपान की परंपरा इटली और अन्य भूमध्य सागरीय देशों में भी अपनाई गई है.
लेसे प्रांत ने एक बयान में कहा है कि मिशेल के अभियान ने भूमध्य सागरीय आहार की जरूरत में एक समानता दशाई है.
इटली के भूमध्य सागरीय आहार के बारे में 25 मई को दक्षिणी पुग्लिया क्षेत्र में एक औपचारिक समर्पण समारोह होगा.
Tweet |