ब्रितानी पुलिस कर रही है बिदवे का दूसरा पोस्टमॉर्टम

Last Updated 03 Jan 2012 08:14:22 PM IST

ब्रितानी पुलिस भारतीय छात्र अनुज बिदवे का दूसरा पोस्टमॉर्टम कर रही है जिससे उसके शव को भारत लाने का रास्ता साफ हो सके.


ज्ञात हो कि बिदवे की सैलफोर्ड में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

मैनचेस्टर पुलिस के अधिकारियों ने मंगलवार को एक वक्तव्य में कहा, ‘‘अनुज का परिवार इस बात को लेकर बेहद उत्सुक है कि उसका शव उन्हें लौटा दिया जाए. ब्रिटेन में किसी व्यक्ति पर आरोप लगाए जाने के बाद बचाव पक्ष दूसरी पोस्टमार्टम जांच कराने का हकदार है. यह तीन जनवरी की सुबह हो रहा है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद कोरोनर अनुज के शव को मुक्त करने पर विचार करने में सक्षम होंगे. अनुज का परिवार इससे वाकिफ है.’’

बिदवे की हत्या के आरोपी के स्टैपेलटन को वीडियो लिंक में माध्यम से आज मैनचेस्टर की क्राउन कोर्ट के समक्ष उपस्थित होना था.

इस बीच, हिंदू पुरोहित ने प्रार्थना की. साथ ही उस स्थान पर कल शाम मोमबत्ती जुलूस निकाला गया जहां अनुज की हत्या की गई थी. जुलूस में शामिल सैकड़ों लोगों ने इस घटना पर दुख जताया.

इस जुलूस में सैलफोर्ड के आर्सडल इलाके के अनेक निवासी शामिल थे. गौरतलब है कि सैलफोर्ड में गत 26 दिसंबर को अनुज की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment