हैप्पी बर्थ डे ओबामा
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने 50वें जन्मदिन के समारोह को कोष जुटाने के अभियान में बदल दिया.
|
आलोचकों की ओर से कमजोर होने के आरोपों को सामना कर रहे ओबामा अपने जन्मदिन की पूर्वसंध्या पर अपने गृहनगर शिकागो गए.
सितारों के जमघट में जन्मदिन के कार्यक्रम में उन्होंने पिछले राष्ट्रपति चुनाव के अभियान के दौरान की अपनी पुरानी ऊर्जा हासिल करने की कोशिश की.
राष्ट्रपति ओबामा गुरुवार को 50 साल के हुए. उन्होंने मंगलवार को देश की कर्ज की सीमा 24 खरब डॉलर करने के विधेयक पर हस्ताक्षर किए.
एक महीने तक कर्ज से जुड़ी बातचीत में डूबे रहने के बाद अपने चुनाव अभियान पर लौटे ओबामा ने आर्थिक रिकॉर्ड का बचाव करने की कोशिश की.
जन्मदिन की पार्टी के अवसर पर हुए समारोह में तकरीबन 2400 लोगों ने हिस्सा लिया. लोगों ने कम से कम 50 डॉलर का दान दिया. सभी लोग शंकु के आकार की जन्मदिन की टोपियां लगाए हुए थे, जिन पर 50 लिखा था और अभियान का लोगो लगा हुआ था.
इस मौके पर ओबामा ने कहा, यह बहुत कठिन साल रहा, लेकिन हमें कुछ अदभूत सफलताएं भी मिली हैं.
ओबामा ने इस मौके पर अपनी उपलब्धियों का भी विवरण दिया, जिसमें मुख्य तौर पर स्वास्थ्य सुरक्षा का दायरा बढ़ाना और समलैंगिकों को सेना में सेवाएं देने का मौका देना शामिल था.
राष्ट्रपति के यहां पहुंचने पर मेयर रैम एमैनुअल ने उनका स्वागत किया.
इसके बाद उन्होंने कोष जुटाने वाले दो समारोहों में भाग लिया. इस मौके पर ओबामा का जहां स्वागत हुआ, वहीं कुछ लोगों ने अवैध आव्रजकों के खिलाफ उनकी आव्रजन नीतियों पर उनकी आलोचना भी की.
ओबामा अभी भी क्यूट हैं
अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा की पत्नी मिशेल को बूढ़े होते ओबामा आज भी क्यूट लगते हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा इस बृहस्पतिवार को 50 साल के हो गये. जन्मदिन से ठीक पहले उन्होंने कहा कि भले ही उनके बाल भूरे हो रहे हों पर उनकी पत्नी मिशेल को वह अब भी आकर्षक और क्यूट लगते हैं.
ओबामा ने कहा कि राष्ट्रपति बनने के बाद से उनके बालों का रंग बदल गया है पर वह अभी भी अच्छा महसूस करते हैं.
नेशनल पब्लिक रेडियो को दिये एक साक्षात्कार में राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि मिशेल को अभी भी लगता है कि वर्ह क्यूट दिखते हैं और उनके लिए बस यही बात मायने रखती है.
उन्होंने कहा कि मिशेल ने उनसे कहा कि भूरे होते बालों की वजह से वह थोड़े बूढ़े दिखने लगे हैं. मिशेल को राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारियां संभालने वाले ओबामा के चेहरे पर बढ़ती चिंता भी दिख जाती है.
अमेरिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति ओबामा का जन्म 4 अगस्त, 1961 को हवाई के होनोलुलु में हुआ था.
Tweet |