मार्क जुकरबर्ग की बहन ने फेसबुक को अलविदा कहा

Last Updated 04 Aug 2011 12:31:04 PM IST

लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग की बहन रेंडी जुकरबर्ग अपने भाई की कंपनी को अलविदा कहने जा रही हैं.


वह अपनी खुद की एक सोशल मीडिया सलाहकार कंपनी शुरू करेंगी.

रेंडी जुकरबर्ग फेसबुक की विपणन निदेशक हैं.

पिछले छह साल से फेसबुक से जुड़ी रही रेंडी ने कहा कि वह महसूस करती हैं कि फेसबुक से बाहर निकलने और मीडिया इंडस्ट्री में चल रहे ताजा प्रचलन पर ध्यान देकर एक कंपनी बनाने का का यह सबसे अच्छा समय है.

उन्होंने कहा कि मैंने फैसला किया है कि फेसबुक छोड़ने का समय आ गया है.

जब मैं अपने परियोजनाओं के बारे में सोचती हूं कि कंपनी में बिताए गए छह साल मेरे लिए सबसे अच्छे रहे.

फेसबुक ने रेंडी के जाने की पुष्टि कर दी है और एक बयान में कहा है कि हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि रेंडी ने अपनी कंपनी शुरू करने के लिए फेसबुक छोड़ने का फैसला किया है. हम सभी उनकी महत्वपूर्ण सेवाओं के लिए आभारी हैं.

इस बीच उनके भाई मार्क जकरबर्ग ने इस पर कोई सीधी टिप्पणी नहीं की है.

रेंडी ने अपनी सोशल मीडिया परामर्शदाता कंपनी आरटूजेड मीडिया शुरू करने का फैसला किया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment