वरूण को चुनाव प्रचार में भेजेगी भाजपा
Last Updated 16 Apr 2009 08:06:59 PM IST
|
नयी दिल्ली। वरूण गांधी को दो सप्ताह के लिए पैरोल पर छोड़े जाने के उच्चतम न्यायालय के आदेश का लाभ उठाते हुए भाजपा इस विवादास्पद युवा नेता को इतने दिनों अपने लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए कई क्षेत्रों में भेजने पर विचार कर रही है।
पार्टी प्रवक्ता बलबीर पुंज ने कहा वरूण को दो सप्ताह के लिए छोड़े जाने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का हम स्वागत करते हैं। वह पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं और इस अवधि में वह पार्टी के लिए कार्य करेंगे।
यह पूछे जाने पर कि वरूण क्या अपने चुनाव क्षेत्र पीलीभीत पर ही ध्यान देंगे या अन्य उम्मीदवारों के लिए भी प्रचार करेंगे पुंज ने कहा यह वरूण गांधी द्वारा समय निकाल सकने और अन्य उम्मीदवारों की मांग पर निर्भर करेगा। प्रचार के लिए उनकी काफी मांग है।
उधर पार्टी सूत्रों ने बताया कि वरूण अगले सप्ताह सोमवार या मंगलवार को पीलीभीत जाकर अपना नामांकन पत्र भरेंगे। उत्तर प्रदेश में पीलीभीत के समीप के ही आंवला चुनाव क्षेत्र से वरूण की मां मेनका गांधी शनिवार को अपना नामांकन पत्र भरेंगी। पीलीभीत और आंवला दोनों सीटों के लिए पांचवे और अंतिम सत्र में 13 मई को मतदान होना है।
सूत्रों ने बताया कि मेनका और वरूण के पर्चा दाखिल करने के अवसर पर भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेता उनके साथ होंगे। लेकिन इस बात को लेकर मतभेद है कि क्या वरूण को अपनी मां के पर्चा दाखिल किए जाने के अवसर पर उपस्थित रहना चाहिए।
भाजपा के एक नेता ने आरोप लगाया कि पीलीभीत में भाजपा विरोधी दलों ने हिंसा फैलाई और वरूण की गिरफ्तारी के दौरान जो कुछ हुआ उसे फिर दोहराया जा सकता है। ये ताकतें वरूण के प्रति अदालत को गुस्सा दिलाने के लिए ऐसा कर सकती हैं।
उन्होंने बताया कि पार्टी के अधिकतर नेता चाहते हैं कि पैरोल पर दो सप्ताह जेल से बाहर रहने पर जितना अधिक संभव हो वरूण उतनी जन सभाओं को संबोधित करें। देश भर में भाजपा उम्मीदवार वरूण की सभाएं अपने क्षेत्र में कराना चाहते हैं।
Tweet |