Sakat Chauth Puja Samagri List : इन पूजन सामग्री के बिना अधूरा है सकट चौथ का व्रत, पूजा में जरूर करें इन्हें शामिल

Last Updated 27 Jan 2024 01:29:16 PM IST

Sakat Chauth Puja Samagri List : माघ माह के कृष्ण पक्ष की संकष्टी चतुर्थी को सकट चौथ के नाम से जाना जाता है। सकट चौथ व्रत रखने और गणेश भगवान की पूजा -अर्चना करने से जीवन के सभी प्रकार के संकट दूर होते हैं।


Sakat Chauth Puja Samagri List

ये व्रत संतान के लिए रखा जाता है।  संतानों को सभी परेशानियों से बचाने के लिए यह व्रत किया जाता है। इस व्रत को रखने से भक्तों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है। सकट चौथ का व्रत इस बार 29 जनवरी 2024 को रखा जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चतुर्थी तिथि गणेश भगवान को समर्पित होती है। इस दिन व्रत और पूजा-पाठ से गणपति भक्तों के जीवन में आई सभी तरह की बाधाएं दूर करते हैं। माघ महीने की सकट चौथ व्रत को मुख्य रूप से संतान की लंबी आयु के लिए रखा जाता है। ऐसी मान्यता भी है कि गणेश भगवान ने पार्वती माता और भगवान शिव शंकर की परिक्रमा सकट चौथ के ही दिन की थी जिस कारण से इस व्रत का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है।  सकट चौथ के व्रत में शाम को चंद्रोदय के बाद पूजा - पाठ की जाती है और पूजा में कुछ इन सामग्री का इस्तेमाल जरुर किया जाता है। इनके बिना अधूरा है सकट चौथ का व्रत। तो चलिए आपको बताते हैं सकट चौथ की पूजा पूजन सामग्री लिस्ट।  

Sakat Chauth Puja Samagri List - सकट चौथ पूजा सामग्री लिस्ट

सकट चौथ की पूजा के लिए लकड़ी की चौकी

पीला कपड़ा

जनेऊ

सुपारी पान का पत्ता

लौंग

इलायची

गंगाजल

गणपति की मूर्ति

लाल फूल

21 गांठ दूर्वा

रोली

मेहंदी

सिंदूर

अक्षत

हल्दी

मौली

इत्र

अबीर

गुलाल

गाय का घी

दीप

धूप

11 या 21 तिल के लड्डू

मोदक

फल

सकट चौथ व्रत कथा की पुस्तक

चंद्रमा को अर्घ्य देने के लिए दूध

गंगाजल

कलश

चीनी आदि

प्रेरणा शुक्ला
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment