Sakat Chauth 2024 : सकट चौथ व्रत कब रखा जाएगा 28 या 29 जनवरी? जानें सही तिथि और शुभ मुहूर्त
Sakat Chauth 2024 Date : माघ माह के कृष्ण पक्ष की संकष्टी चतुर्थी को सकट चौथ के नाम से जाना जाता है। सकट चौथ व्रत रखने और गणेश भगवान की पूजा -अर्चना करने से जीवन के सभी प्रकार के संकट दूर होते हैं।
Sakat Chauth 2024 |
ये व्रत संतान के लिए रखा जाता है। संतानों को सभी परेशानियों से बचाने के लिए यह व्रत किया जाता है। इस व्रत को रखने से भक्तों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है। तो चलिए जानते हैं इस साल सकट चौथ व्रत कब रखा जाएगा ? जानें सही तिथि और शुभ मुहूर्त।
सकट चौथ कब है? (Sakat Chauth 2024 kab hai)
सकट चौथ का व्रत इस बार 29 जनवरी 2024 को रखा जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चतुर्थी तिथि गणेश भगवान को समर्पित होती है। इस दिन व्रत और पूजा-पाठ से गणपति भक्तों के जीवन में आई सभी तरह की बाधाएं दूर करते हैं। माघ महीने की सकट चौथ व्रत को मुख्य रूप से संतान की लंबी आयु के लिए रखा जाता है। ऐसी मान्यता भी है कि गणेश भगवान ने पार्वती माता और भगवान शिव शंकर की परिक्रमा सकट चौथ के ही दिन की थी जिस कारण से इस व्रत का महत् और भी ज्यादा बढ़ जाता है। सकट चौथ के व्रत में शाम को चंद्रोदय के बाद पूजा - पाठ की जाती है।
सकट चौथ मुहूर्त - (Sakat Chauth 2024 muhurat)
सकट चौथ सोमवार, 29 जनवरी 2024
सकट चौथ के दिन चन्द्रोदय समय - 09:11 पी एम
चतुर्थी तिथि प्रारम्भ - 29 जनवरी 2024 को 06:10 ए एम
चतुर्थी तिथि समाप्त - जनवरी 30, 2024 को 08:54 ए एम बजे
सकट चौथ व्रत की पूजा विधि- (Sakat Chauth 2024 vrat puja vidhi)
भक्त प्रातः काल उठें।
स्नान आदि करके साफ वस्त्र धारण करें।
चंद्रोदय होने पर मिट्टी की गणेश भगवान की मूर्ती बनाकर उसे पाटे पर स्थापित करें।
अक्षत, पुष्प, धूप, दीप नैवेद्य, ऋतु फल आदि गणेश जी को चढ़ाएं।
अब तिल के लडडूओं को चढ़ाएं
तांबे के एक बर्तन में लाल चन्दन, दूर्वा, कुश, अक्षत, कुश, शमीपत्र और गंगाजल एकत्र करके चन्द्रमा को अर्घ्य दें।
चंद्रमा को अर्घ्य देते समय ॐ चन्द्राय नमः। ॐ सोमाय नमः। मंत्र का उच्चारण करें
संभव हो तो दस महादान करें जिनमें अन्नदान, गुड का दान, नमक का दान, तिल का दान आदि कर सकते हैं।
| Tweet |