Shardiya Navratras Wishes in hindi : नवरात्रि के अवसर पर ऐसे दें दोस्तों को शुभकामनाएं

Last Updated 14 Oct 2023 09:32:32 AM IST

Shardiya Navratras Wishes in hindi : नवरात्रि के अवसर पर ऐसे दें दोस्तों को शुभकामनाएं


Navratras Wishes in hindi

Shardiya Navratras Wishes in hindi : 15 अक्टूबर 2023 से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है और 23 अक्टूबर 2023 को नवरात्रि का पर्व समाप्त होगा। देवी मां दु्र्गा की पूजा-आराधना का पर्व है शारदीय नवरात्रि। नौ दिनों तक मां को 9 रुपों की पूजा की जाती है। हिंदू धर्म में नवरात्रि पर्व का विशेष महत्व होता है। नवरात्रि के दिनों में जब मां देवी दुर्गा पृथ्वी पर आती हैं, तो अलग-अलग वाहन पर सवार होकर आती हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि के दौरान विधि - विधान से मां दुर्गा की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। इस मौके पर आप भी अपने दोस्तों को भेजे नवरात्रि के शुभकामना संदेश।

Navratras Wishes in hindi  - Happy Navratri Wishes 2023 in hindi
नव दीप जले, नव फूल खिले,
नित नयी बहार मिले,
नवरात्रि के इस पावन पर्व पर,
आपको माता रानी का आशीर्वाद मिले।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आएं आपके द्वार। जय माता दी।
हैप्पी शारदीय नवरात्रि 2023!

हमको था इंतज़ार वो घड़ी आ गई…
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई…
होगी अब मन की हर मुराद पूरी…
हरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

कुमकुम भरे कदमों से आए मां दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
मेरी ओर से नवरात्रि की शुभकामनाएं करें स्वीकार।
हैप्पी नवरात्रि !

सच्चा है मां का दरबार, मैया सब पर दया करती समान!
मैया है मेरी शेरोंवाली, शान है मां की बड़ी निराली….
दुर्गा मां के आशीर्वाद में असर बहुत है…!!!
हैप्पी शारदीय नवरात्रि 2023!

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली हैं,
सजा लो दरबार, माँ अम्बे आने वाली हैं,
तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से, गूँज उठेगा आँगन।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!


सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल...
नवरात्र की ढेरों शुभकामनाएं!

पग पग में फूल खिले, ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी न हो दुखों का सामना, यही है नवरात्री की शुभकामना।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

आपके जीवन में उत्सव और सफलता हो, ढेर सारी खुशियाँ,
सुख और शांति के साथ, नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं...
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

आपके घर में हो मां शक्ति का वास,
हर संकट का हो नाश,
घर में सुख समृद्धि का हो वास
नवरात्रि का हार्दिश शुभकामनाएं...
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

बुराई का होता है विनाश,
नवरात्र लाता है उम्मीद की आस,
रावण की तरह आपके दुखों का होगा नाश,
इस पावन पर्व पर यह है हमारी आस।
नवरात्र की ढेरों शुभकामनाएं!

माँ की आराधना का ये पर्व है,
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व है,
बिगड़े काम बनाने का पर्व है,
भक्ति का दीया दिल में जलाने का पर्व है।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!


क्या है पापी क्या है घमंडी,
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते,
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया,
झोली भरके सभी हैं जाते।
नवरात्रि की हार्दिक बधाई!

लक्ष्मी का हाथ हो, सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो, और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो….
नवरात्रि की हार्दिक बधाई!


सच्चा है माँ का दरबार,
मैया सब पर दया करती समान!
मैया है मेरी शेरोंवाली,
शान है माँ की बड़ी निराली….
दुर्गा माँ के आशीर्वाद में असर बहुत है…!!!
हैप्पी नवरात्रि!

कदम कदम पर फूल खिलें,
खुशियाँ आपको इतनी मिलें,
कभी न करना पड़े दुःख का सामना,
करते हैं हम दिल से कामना!
हैप्पी नवरात्रि!


नवरात्रों के आगमन की तैयारी,
राम-सीता के मिलन की तैयारी,
असत्य पर सत्य की जीत की तैयारी,
हो सबको आज इन पवित्र त्यौहारों की बधाई!
नवरात्रि की हार्दिक बधाई!

नव कल्पना, नव ज्योत्सना, नव शक्ति, नव अराधना, नवरात्रि के पावन पर्व पर पूरी हो, आपकी हर मनोकामना। नवरात्रि की हार्दिक बधाई!

सुख, शान्ति एवं समृद्धि की मंगलमय कामनाओं के साथ,
आप एवं आपके पूरे परिवार को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।
नवरात्रि की हार्दिक बधाई!

जगत पालनहार हैं माँ,
मुक्ति का धाम हैं माँ,
हमारी भक्ति का आधार हैं माँ,
सबकी रक्षा की अवतार हैं माँ।
नवरात्रि की शुभकामनाएं!

प्रेरणा शुक्ला
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment