Anant chaturdashi puja samagri list: 28 सितंबर को मनाई जाएगी अनंत चतुर्दशी, नोट कर लें पूजा सामग्री
28 सितंबर को मनाई जाएगी अनंत चतुर्दशी, नोट कर लें पूजा सामग्री। अनंत भगवान विष्णु का ही एक नाम है। अनंत चतुर्दशी के दिन विष्णु जी के अनंत रूप की पूजा - पाठ होती है और भक्त अपनी बाजू पर अनंत सूत्र बांधते हैं।
Anant Chaturdashi |
Anant chaturdashi puja samagri list - इस साल अनंत चतुर्दशी 28 सितंबर 2023 को है। इस दिन भक्त व्रत रखते हैं और विष्णु भगवान की पूजा - अर्चना करते हैं। विष्णु पुराण के अनुसार अनंत चतुर्दशी के दिन अनंत सूत्र बांधने से सारी मुसीबतें, बाधाएं दूर होती हैं। इस दिन विष्णु जी के व्रत और पूजा की खास मान्यता होती है। अनंत भगवान विष्णु का ही एक नाम है| अनंत चतुर्दशी के दिन विष्णु जी के अनंत रूप की पूजा - पाठ होती है और भक्त अपनी बाजू पर अनंत सूत्र बांधते हैं| इसकी खासियत यह है कि इस अनंत सूत्र में 14 गांठे बंधी होती हैं| अनंत चतुर्दशी के दिन विष्णु भगवान की पूजा तो होती है, साथ ही गणेश विसर्जन भी किया जाता है। गणेश विसर्जन की वजह से इस दिन का महत्व और भी ज़्यादा बढ़ जाता है। तो चलिए यहां देखें अनंत चतुर्दशी पूजा सामग्री लिस्ट।
Anant chaturdashi puja samagri list - अनंत चतुर्दशी पूजा सामग्री लिस्ट
हल्दी
रोली
सिंदूर
मोली (रक्षासूत्र)
कपूर
अगरबत्ती
धूपबत्ती
सुपारी
लौंग
इलायची
रूई
रूई गोलबत्ती
पंचमेवा - 5 तरह के ड्राई फ्रूट्स
शहद
जनेऊ
गंगाजल
अष्टगंध पाउडर
चंदन
अक्षत, चावल
शुद्ध घी
मैचस्टिक
दीपक
लाल कपड़ा
पीला कपड़ा
सूखा साबुत नारियल
केसर
नैवेद्य
अनंत धागा
दोना पत्तल
Anant chaturdashi puja samagri list
Haldi
Sindoor
Roli
Moli (Rakshasutra)
Agarbatti Incense Stick
Kapur
Dhoop batti
Clove, Laung
Supari
Elaichi
Cotton GolBatti
Cotton
Panch meva
Janeo
Honey
Gangajal
Chandan
Asthagandha Powder
Akshat, Rice
Matchstick
Pure Ghee
Diya
Yellow cloth
Red cloth
Anant Dhaga
Dry Whole Coconut
| Tweet |