हनुमान जयंती पर मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
पवनपुत्र, संकटमोचन भगवान बजरंगबली का जन्मोत्सव आज गुरुवार, 6 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जा रहा है।
![]() |
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी का जन्म चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को प्रात:काल में हुआ था।
रामभक्त हनुमान जी को भगवान शिव के 11वें अवतार के रूप में माना जाता है।
हनुमान जयंती और इस अवसर पर देश भर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है। आज श्रद्धालू सुबह-सुबह मंदिर पहुंचकर रामभक्त हनुमान जी की पूजा अर्चना करते दिख रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर में संकटमोचन के जन्मोत्सव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है।
#WATCH उत्तर प्रदेश: हनुमान जयंती के अवसर पर अयोध्या में मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। वीडियो हनुमान गढ़ी मंदिर की है। pic.twitter.com/EkhF8t3yFY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2023
हनुमान जी आसानी से प्रसन्न होने वाले देव के रूप में जाने जाते हैं, जिनकी पूजा करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं। रामभक्त हनुमान जी का ध्यान करने से सभी कार्य सफल होते हैं।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के मंदिरों में हनुमान जयंती के अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है।
#WATCH उत्तर प्रदेश: हनुमान जयंती के अवसर पर प्रयागराज में मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। pic.twitter.com/alaSVZV7pA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2023
पश्चिम बंगाल में इस अवसर पर पर हावड़ा के KS बेलूर में झांकी निकाली गई है।
#WATCH पश्चिम बंगाल: हनुमान जयंती के अवसर पर हावड़ा KS बेलूर में झांकी निकाली गई। pic.twitter.com/wRAzujfGMP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2023
| Tweet![]() |