आखिर घर के बाहर क्यों टांगते हैं नींबू-मिर्च? वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Last Updated 30 Sep 2023 10:16:47 AM IST

निए नींबू और मिर्च को टांगने के पीछे का सबसे बड़ा रहस्य, पढ़कर आप भी हो जाएंगे हैरान।


The Reason Behind Hanging Lemon And Chilies - भारत विविधताओं वाला एक देश है। इस देश में लोगों की अलग-अलग मान्यताएं हैं। इन मान्यताओं और विश्वासों के चलते लोग कई तरह के उपायों को अपनाते हैं। हालांकि आज के समय में कुछ लोग इन विश्वासों को अंधविश्वास का रूप भी कहा करते हैं। लेकिन कुछ रीति-रिवाजों के पीछे वैज्ञानिक अवधारणा भी छुपी हुई है। ऐसे में इन रीति-रिवाजों को अंधविश्वास कहा जाना अनुचित होगा। आपने अक्सर लोगों की दुकानों या घर के बाहर नींबू व मिर्च लटकी देखी होगी। कहा जाता है कि नींबू और मिर्च लगाने से बुरी नजर से बचा जा सकता है। लेकिन इसके अतिरिक्त भी नींबू और मिर्च टांगने के पीछे एक विशेष वजह है। हालांकि इसके पीछे साइंस का लॉजिक भी है जो लोगों को इस उपाय पर विश्वास करने पर मजबूर कर सकता हैं। तो अगर आप जानना चाहते हैं कि घर के बाहर नींबू और मिर्च आखिर क्यों टांगा जाता है? तो हमारा आज का आर्टिकल अंत तक अवश्य पढ़ें।

विज्ञान के अनुसार नींबू-मिर्च टांगने के पीछे क्या है रहस्य - The Reason Behind Hanging Lemon And Chilies
घर या दुकान के बाहर नींबू मिर्च टांगने को एक विशेष तंत्र मंत्र या टोटका भी कहा जा सकता है। लेकिन वैज्ञानिक दृष्टि से देखें तो नींबू मिर्च बहुत ही लाभदायक साबित होता है। दरअसल नींबू बेहद खट्टा पदार्थ होता है और वही मिर्च बहुत ही सीखी होती है। ऐसे में जब आप घर या दुकान के बाहर नींबू और मिर्च दोनों को एक साथ टांगते हैं तो नींबू की खट्टी सुगंध और मिर्च सुंगध से मच्छर, मक्खियां और अन्य कीट पतंगे दूर भागते हैं। ऐसे में जब आप घर के बाहर नींबू और मिर्च को टांगते हैं तो घर के अंदर इस प्रकार का कोई भी जीव प्रवेश नहीं कर पाएगा। इस प्रकार विज्ञान के मुताबिक तो घर के बाहर नींबू - मिर्च टांगने का यह कारण होता है।

घर के बाहर नींबू मिर्च टांगने के पीछे एक अन्य रहस्य -  nimbu mirch ka totka
घर के बाहर नींबू और मिर्च टांगने के पीछे एक बेहद सामान्य सा रहस्य भी छुपा हुआ है। दरअसल ऐसी मान्यता है कि घर पर नींबू और मिर्च लटकाने पर बुरी नजर नहीं आती है। लेकिन इसके साथ ही ऐसा माना जाता है कि जब आप घर या दुकान के बाहर नींबू और मिर्च को टांगते हैं तो नींबू का खट्टापन और मिर्च का तीखापन किसी भी व्यक्ति की एकाग्रता को भंग कर देता है। माना जाता है कि जब हम मिर्च नीबू जैसी चीजों को एक बार देखते हैं तो इनका स्वाद अंदरूनी महसूस करने लग जाते हैं। ऐसे में कोई भी व्यक्ति घर या दुकान के बाहर लटकने वाले नींबू और मिर्च को ज्यादा देर तक नहीं देख पाता है। उसकी नजर तुरंत ही हट जाती है और इस प्रकार बुरी नजर लगने से बच जाती है।

वास्तु के अनुसार नींबू मिर्च डालने का दिलचस्प रहस्य
वास्तु शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि नींबू का पेड़ जहां लगा होता है वहां नकारात्मक ऊर्जा नहीं होती है। इसके होने से घर में सुख और समृद्धि रहती है। इसके अतिरिक्त नींबू और मिर्च में कीटनाशक के गुण पाए जाते हैं। जिन्हें घर के बाहर टांगने से घर का वातावरण भी शुद्ध रहता है। नींबू और मिर्च को घर के बाहर डालने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

इस प्रकार नींबू और मिर्च को घर के बाहर टांगने पर आपको वास्तु के अनुसार और विज्ञान के अनुसार कई प्रकार के लाभ मिल सकते हैं। हालांकि यह टोने टोटके का एक हिस्सा है लेकिन इसके पीछे छुपा वैज्ञानिक रहस्य आपके इस अंधविश्वास विचार को दूर कर देगा। यदि आप भी नींबू और मिर्च से जुड़े यह खास रहस्य को जानना चाहते हैं तो आप अपने घर के बाहर भी नींबू और मिर्च जरूर टांग लें। वास्तु और वैज्ञानिक रहस्य आपके विश्वास को दुगना कर देंगे।

प्रेरणा शुक्ला
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment