- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- रहस्यमय खजाने की तलाश
उन्होंने चेताया कि संत के संकल्प में बाधा डालने पर खुदाई में किसी भी तरह का खतरा हो सकता है जिसका दायित्व प्रशासन पर होगा. संतश्री के आक्रोश की वजह पूछने पर स्वामी ओम ने कहा कि खजाने की सूचना सरकार को दिये एक पखवाड़ा हो गया. इसके बावजूद इसे निकालने की तैयारियां कछुआ गति से चल रही हैं. राष्ट्र के सामने मौजूद मुद्रा संकट की गंभीरता को देखते हुए इस तरह के स्वर्ण भंडार देश को सौंपने का संतश्री का संकल्प स्वत: स्फूर्त है. इसके बावजूद कतिपय लोगों द्वारा उन पर संदेह जताते हुए भ्रम पैदा किया जा रहा है जबकि खजाना न निकलने की स्थिति में संतश्री ने किसी भी कानूनी कार्रवाई का सामना करने और सजा के लिये तैयार रहने की बात की है.
Don't Miss