रहस्यमय खजाने की तलाश

Photos: उन्नाव में रहस्यमय खजाने की तलाश

उल्लेखनीय है कि शोभन सरकार नाम के संत का दावा है कि राजा राव रामबक्स सिंह ने सपने में आकर उन्हें बताया कि किले के परिसर में एक हजार टन सोना दबा हुआ है. इसके बाद पुरातत्व विभाग और जियोलॅाजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ने सर्वे कर शुक्रवार से 18 अक्टूबर से खुदाई करने का फैसला किया. किला परिसर का निरीक्षण करने आयी पुरातत्वविदों की टीम ने इस स्थल को पुरातत्वीय महत्व का बताते हुये कहा कि मशीनें तो भूगर्भ में मेटल होने के संकेत दे ही रही हैं. यहां के हालात भी इस बात की गवाही देते हैं कि कुछ न कुछ तो है ही.

 
 
Don't Miss