- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- PICS:गांधी टोपी का अब तक का सफर..
गांधीजी के निधन के बाद गांधी टोपी को भावनात्मक महत्व मिला और इसे भारतीय नेताओं जैसे प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री और मोरारजी देसाई ने नियमित रूप से पहना. इनके अलावा अधिकतर सांसदों ने भी इस टोपी को पहना. लाखों लोगों ने इस टोपी को 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता दिवस मनाते समय और 26 जनवरी 1950 को देश के पहले गणतंत्र दिवस पर पहना. सालों तक यह टोपी राजनीतिक जगत में अपना महत्व बनाये रही लेकिन फिर धीरे-धीरे लोग इसे भूलने लगे. संघर्ष की याद से जुड़ी यह टोपी संघर्ष के दिन गुजरने के बाद जैसे महत्व खोने लगी.
Don't Miss