PICS:गांधी टोपी का अब तक का सफर..

PICS:गांधी से ‘आप’ तक टोपी का सफर..

लेकिन पद्मभूषण से सम्मानित समाजसेवी अन्ना हजारे के अगस्त 2011 में जन लोकपाल विधेयक को संसद में पारित करवाने और भ्रष्टाचार के विरद्ध दिल्ली के रामलीला मैदान में अपने आमरण अनशन के दौरान इस टोपी को नया जीवन मिला. हजारे तो गांधी टोपी हमेशा ही पहनते हैं लेकिन उनके समर्थकों ने ‘मैं अण्णा हूं’ लिखी ऐसी ही टोपी पहनी और आंदोलन में शरीक हुए.

 
 
Don't Miss