विशाखापत्तनम के नजदीक पहुंचा हुदहुद

विशाखापत्तनम के तट से टकराएगा हुदहुद, दहशत कायम

पूर्वी गोदावरी में उपमुख्यमंत्री एन. चिनाराजप्पा ने कलेक्टर नीतू कुमारी प्रसाद के साथ बैठक की. चक्रवात से करीब 26 राजस्व मंडल प्रभावित हो सकते हैं. चक्रवाती तूफान फिलहाल सक्रिय है और इसका केंद्र विशाखापत्तनम और श्रीकाकुलम इलाकों से करीब 450 किलोमीटर दूर है. यह 12 अक्टूबर को तड़के या इसके कुछ ही देर बाद विशाखापत्तनम और श्रीकाकुलम के बीच जमीनी सीमा को पार कर सकता है.

 
 
Don't Miss