विशाखापत्तनम के नजदीक पहुंचा हुदहुद

विशाखापत्तनम के तट से टकराएगा हुदहुद, दहशत कायम

इस बीच भारतीय मौसम विभाग के ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि पश्चिम मध्य और इससे लगे पूर्वी मध्य खाड़ी के ऊपर से भीषण चक्रवाती तूफान उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ा है. तूफान पश्चिम उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा तथा अगले 12 घंटे में और भीषण रूप ले लेगा. ओडिशा में पारादीप और गोपालपुर बंदरगाहों को स्थानीय चेतावनी संकेतक संख्या 3 (एलसी-तीन) का ध्वज फहराने की सलाह दी गई है. दक्षिण ओडिशा में अगले 24 घंटे के दौरान एक-दो जगहों पर तेज से भारी बारिश होने तथा इसके बाद 48 घंटे में दक्षिण ओडिशा में कुछ जगहों पर अत्यंत भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है. एक ओर जहां तूफान की वजह से भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है वहीं कटक शहर का प्रशासन यहां की पुरानी समस्या ‘जलजमाव’ को लेकर चिंतित है.

 
 
Don't Miss